ई-केवायसी होने पर ही महिलाओं को मिलेगा स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ

Jansampark Khabar
0




 

इक़बाल खत्री 

खरगोन। न्यू अनमोल पोर्टल 2.0 मध्यप्रदेश में 07 अप्रैल 2025 से प्रारम्भ हो गया है। अनमोल 2.0 न्यू पोर्टल गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सेवाओं को ट्रेक एवं प्रबंधित करने के लिए विकसित किया गया है। जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना का लाभ महिलाओं को अब समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाता एवं श्रमिक पंजीयन के साथ ई केवाईसी होने पर ही प्राप्त होगा। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सिसोदिया ने इस संबंध में बताया कि स्वास्थ्य योजनाओं के लिए पति-पत्नी का समग्र आधारित पंजीयन होगा।  इसके साथ ही न्यू अनमोल पोर्टल 2.0 में महिला हितग्राहियों के बैंक खातों का ई-केवाईसी होना आवश्यक है। वैवाहिक स्थिति को समग्र पोर्टल पर अपडेट कराने की जवाबदारी महिला हितग्राही की होगी। न्यू अनमोल पोर्टल-2.0 पर हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की सूची अलग से निकल जाएगी। जिससे हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का प्रबंधन समय पर हो सकेगा तथा एएनएम इस पोर्टल के माध्यम से अपने क्षेत्र की मेपिंग कर सकेगी। न्यू अनमोल पोर्टल-2.0 का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के अमले को प्रदान कर दिया गया है।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)