पढ़ेंगे और पढ़ाएंगे - उन्नत समाज बनाएंगे

Jansampark Khabar
0

 

जीवन कौशल शिक्षा आज की महती आवश्यकता - मनोज साधु


धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

                कुक्षी - ज्ञान की आवश्यकता जीवन में हर पल रहती है फिर वह कहीं से प्राप्त हो उसे पा लेना चाहिए । शिक्षा हमारे जीवन का मूल आधार है जिसके बिना सामाजिक जीवन में कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ती है । आज के समय में कौशल आधारित शिक्षा का अधिक महत्व है जो रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती है उक्त विचार पाटीदार समाज धर्मशाला कुक्षी में 8 अप्रैल को आयोजित रामन्या फाउंडेशन के अवॉर्ड सेरेमनी में शिक्षाविद् व साहित्यकार मनोज साधु ने व्यक्त किए। पढ़ेंगे और पढ़ाएंगे - उन्नत समाज बनाएंगे इस ध्येय के साथ समाज जीवन में शिक्षा का अलख जगाने के लिए रामन्या फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से 200 से अधिक छात्र- छात्राओं को जोड़कर उनकी प्रतिभा कौशल के आधार पर टैबलेट व प्रमाण- पत्र के साथ प्रतिमाह एक वर्ष तक चयन के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान करने की पहल की है । इस अवसर पर रामन्या फाउंडेशन के डॉयरेक्टर रामसिंहजी ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित 7 राज्यों में फाउंडेशन के माध्यम से कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य अनवरत रूप से किया जा रहा है । फाउंडेशन के सदस्य एवं प्रोजेक्ट प्रमुख राजकिशोर भगत ने रूपरेखा पर प्रकाश डाला । आभार क्षेत्रीय प्रतिनिधि संजय परसाई ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)