हाजी मुईन खान हज ट्रेनर नियुक्त

Jansampark Khabar
0


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        इंदौर/जबलपुर। राज्य शासन के मप्र स्टेट हज कमेटी भोपाल द्वारा पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान को हज ट्रेनर नियुक्त किया गया है। उक्तशय के आदेश स्टेट हज कमेटी की सीईओ डॉ. फरजाना गजाल ने जारी किए। 

             खान जबलपुर जिले से हज यात्रा पर मक्का-मदीना सऊदी अरब जाने वाले हाजी-हज्जानियो को हज कमेटी द्वारा लगाये जाने वाले प्रशिक्षण शिविर में हज करने का तरीका व नियम से प्रशिक्षित करेंगे। इसके पूर्व भी उनके द्वारा मप्र शासन की ओर से सऊदी अरब में खादिमुल हुज्जाज के रूप में कई बार अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)