इक़बाल खत्री
खरगोन। महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 08 अप्रैल को पोषण पखवाडा का शुभारंभ किया गया। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत 22 अप्रैल तक प्रतिदिन पोषण सबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में 08 अप्रैल को भीकनगाव में रैली एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री के सन्देश का प्रसारण किया गया।
इस रैली में क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सही पोषण देश रोशन, थोड़ा आराम करो, स्वस्थ्य नाश्ता करो, “ताजा खाओ, ताजा महसूस करो, “हर कौर में पोषण, “स्मार्ट भोजन, स्वस्थ भविष्य के नारो से जागरूक कर समुदाय को संदेश दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली के माध्यम से बताया गया कि इस तरह के उपाय करके कुपोषण को खत्म किया जा सके और महिलाओं तथा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार किया जा सकता है। परियोजना अधिकारी राजेश केरावत ने बताया गया कि इस अभियान में समुदाय को जागरूक करने के लिए पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन हितग्राहियों को इंस्टाल करवाया जाकर बच्चों का पोषण स्तर निगरानी सिखाई जाएगी एवं प्रतिदिन की गई गतिविधि की इंट्री की जाएगी।