पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीराजपुर में नव सत्र प्रवेशोत्सव में सम्मिलित हुए

Jansampark Khabar
0


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

            अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर आज पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीराजपुर में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत नव सत्र प्रवेशोत्सव में सम्मिलित हुए ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं भाजपा जिला अध्‍यक्ष  संतोष परवाल ने कन्या पूजन कर किया।

             उन्होंने नवीन छात्राओं को उपहार दिए। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमेरेसी आधारित एक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया।कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बच्चों से बात करते हुए उनको शिक्षा के महत्व के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबी नहीं होना चाहिए व्यावहारिक एवं तकनीकी ज्ञान बहुत आवश्यक है। बच्चों से संवाद के दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि तकनीकी ज्ञान से स्मार्ट डिसीजन एवं कम समय में ज्यादा काम करना संभव होता है। नई नई वैज्ञानिक खोज इसी ज्ञान के माध्यम से ही संभव हो सका  है। भारतीय संस्कृति तकनीक एवं आध्यात्मिक ज्ञान से परिपूर्ण है।


            भाजपा जिला अध्यक्ष  संतोष परवाल ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, शिक्षा से न सिर्फ रोजगार प्राप्त होता है अपितु अच्छे बुरे की पहचान करना, व्यावहारिक गुण आदि प्राप्त होते है । इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी  अर्जुन सिंह सोलंकी ने भी शिक्षा की आवश्यकता एवं उनके जीवन के अनुभव साझा किए।


            कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं  परवाल  ने बच्चों को स्मार्ट बैग एवं पुस्तके वितरित की। कलेक्‍टर डाॅ बेडेकर ने सभी बच्‍चों का भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी एवं उज्‍जवल भविष्‍य के लिए सतत मेहनत करने के लिए प्रेरित किया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कहा कि आज नए सत्र का पहला दिन है , इस दिन को उत्सव के रूप में मनाए जाने के लिए समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ड्यूटी अनुसार एक एक विद्यालय का भ्रमण कर बालक बालिकाओं से संवाद करें एवं उन्हें प्रेरित करें । इस दौरान एडीपीसी  रामानुज शर्मा , विद्यालय प्राचार्य  मूर्ति सहित विद्यालय के स्‍टॉफ  एवं छात्राएं उपस्थित थी ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)