ग्राम पंचायत अजनगांव को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट

Jansampark Khabar
0




इक़बाल खत्री 

                खरगोन। जनपद पंचायत भीकनगांव सीईओ श्रीमती पूजा मालाकार के निर्देशन में जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजनगांव को उत्कृष्ठ कार्य, स्वच्छ, सुव्यवस्थित पंचायत परिसर, व्यवस्थित रिकार्ड रखने, हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना व उनके लिए परस्पर व्यवहारिक वातावरण बनाने सहित अन्य व्यवस्थाओं के आधार पर आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है। 16 अप्रैल को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आकाश सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय में सरपंच प्रतिनिधि गोरेलाल देवड़ा, उपसरपंच दीपक मालाकार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि चमू भाई भूरिया की उपस्थिति में ग्राम पंचायत अजनगांव के सचिव मुस्तकिम खान को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया। आईएसओ सर्टिफिकेट पाने वाली खरगोन जिले में दूसरी ग्राम पंचायत है। 

            ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही जनपद पंचायत भीकनगाँव को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला था। जनपद पंचायत भीकनगाँव सीईओ श्रीमती पूजा मालाकार सैनी ने आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने के बाद अपनी अधीनस्थ ग्राम पंचायतों को भी गुणवत्ता में सुधार कर उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही थी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)