संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर। नवीन शिक्षण सत्र 1 अप्रेल 2025 से प्रारम्भ हो चुका है, नवीन प्रवेश का कार्य शालाओं में चल रहा है, किन्तु भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण अध्यापन कार्य कराने एवं अध्ययन करने में षिक्षकों व बच्चों को मानसिक व शारीरिक परेषानीयों का सामना करना पड़ेगा। प्रान्तीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला ने बताया कि तापमान में वृद्धि के कारण छात्रों को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जिले के ग्रामीण क्षैत्रों में विद्यालयों मे विद्युत की व्यवस्था कही नहीं है तो कहीं पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति में हमने आज तहसीलदार महोदय संतोष रत्नावत के माध्यम से आवेदन सौंपकर जिलाधीश अभय अरविंद बेडेकर जी से मांग की है कि ग्वालियर, डिंडौरी एवं दमोह की तरह अलीराजपुर जिले मे भी शाला समय परिवर्तन कर प्रातःकालीन किया जावे।
इस अवसर पर संगीतासिंह एडवर्ड, पूर्णिमा व्यास, नैना परिहार, सुषीला गाडरिया, सुनिता जाटव, विद्या बंडोर, दुर्गा राठौड़, गुलाबी तोमर, लक्ष्मी मोदी, करूणा डुडवा, ब्रजकुमार सोनी, ललिता तोमर रूमालसिंह मौर्य, अजय डावर, अनिल उपाध्याय, राजेन राठौर, गुलसिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में शिक्षकसाथी उपस्थित थे।