भोपाल / सरकार के वक्फ संशोधन बिल कानून के खिलाफ आज भोपाल के सेंट्रल-लाइब्रेरी मैदान पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आव्हान पर हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से वक्फ कानून का विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन में ना कोई शोरगुल हुआ ना ढोल-धमाके बजाए गए ना रैली निकाली गई ना कोई झंडे और बैनर लगाए गए और ना ही किसी किस्म की नारेबाजी की गई। इस प्रदर्शन में भोपाल की कई संस्थाए और तंजीमो ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अवसर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलामा हिन्द के उलामा ने सभा को बारी-बारी सम्बोधित किया सभी वक्ताओं ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया और एक सुर में कहा सरकार वक्फ कानून के ज़रिए मुस्लिम समुदाय की जमीनों को हड़पना चाहती है और पूँजीपति एवं बिल्डरों को फायदा पहुंचाना चाहती है हमे ये काला कानून कतई मंजूर नही है और सरकार जब तक इस काले कानून को वापिस नही लेती मुस्लिम समाज ऐसे ही शांतिपूर्ण तरीके से इसका विरोध करता रहेगा।
इस विरोध प्रदर्शन में भोपाल शहर क़ाज़ी सै. मुश्ताक अली नदवी, नायाब शहर काज़ी सै. बाबर हुसैन नदवी, नायाब शहर काज़ी अली कद्र हुसैनी, नायाब शहर मुफ़्ती रईस अहमद साहब, एडवोकेट हाजी हारून साहब, बाग फ़रहत अफज़ा बड़ी मस्ज़िद के नायाब ईमाम मौलाना मसीह आलम साहब, सुन्नत अहले वल जमात के नूर उद्दीन, भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद, अब्दुल नफीस, पूर्व पार्षद शाहवर मंसूरी, पूर्व पार्षद अनवर मीटर, काज़ी आसिफ, मो. शावर के साथ ही शहर गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों सहित हज़ारों की संख्या में आमजन उपस्थित थे।