विश्व होम्योपैथिक दिवस पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Jansampark Khabar
0

 

216 रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया।



इक़बाल खत्री 

    खरगोन ।  विश्व होम्योपैथिक दिवस 270वे हेनीमेन जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल को ज़िला आयुष कार्यालय खरगोन द्वारा शासकीय होम्योपैथिक औषधालय खरगोन एवं औषधालय महेश्वर में राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय सम्बन्धी होम्योपैथिक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर होम्योपैथिक आधारित सामान्य स्वास्थ्य निर्देश का प्रचार प्रसार करने एवं समुदाय के स्वास्थ्य में होम्योपैथिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया।


शिविर का शुभारंभ बापू सिंह परिहार ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष खरगोन एवं ज़िला आयुष अधिकारी डॉ वासुदेव आसलकर द्वारा डॉ हेनीमेन के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। खरगोन शिविर में 114 रोगियों का एवं महेश्वर शिविर में 102 रोगियों का निशुल्क उपचार कर होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविन्द दशोरे, डॉ शीतल रोकडे, होम्योपैथिक कम्पाउण्डर श्रीमती रजनी पाटीदार, श्रीमती गायत्री ठाकुर,  अय्यूब शेख, महेश पाटीदार, हेमेंद्र पाटीदार, दयाराम वर्मा, मुकेश जमरे,  नितेश बड़ोले, दल्लु खांडे,  चंदू खान एवं गोपाल मानवे ने अपनी सेवाएं दी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)