कलेक्ट्रेट कार्यालय में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली प्रारंभ

Jansampark Khabar
0




     इक़बाल खत्री 


            खरगोन ।मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार  कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन में 08 अप्रैल से ई-ऑफिस कार्य प्रणाली प्रारंभ हो गई है । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में खरगोन जिले में ई-ऑफिस कार्य पद्धति 08 अप्रैल से अमल में आ गई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन के समस्त प्रभारी अधिकारी एवं शाखा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी फाईल ई-ऑफिस के माध्यम से तैयार कर आनलाइन प्रस्तुत की जाए।

        ई-ऑफिस कार्य प्रणाली के प्रारंभ होने से शासकीय कार्यों में कसावट आने के साथ ही पारदर्शित आएगी और कामों में तेजी आएगी। इस प्रणाली में आनलाइन कार्य होने से कागज का उपयोग कम होगा और इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)