शासकीय भोज कन्या उमावि विद्यालय धार में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न

Jansampark Khabar
0

 

   





धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री  

         शासकीय भोज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धार में आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

     कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा उपस्थित रहे। इसके अलावा श्लक्ष्मण देवड़ा (जिला शिक्षा अधिकारी, धार), केशव वर्मा (सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, धार) और प्रदीप खरे (जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र, धार) भी कार्यक्रम में शामिल हुए।इस अवसर पर विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई और उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।विद्यालय प्रशासन और उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को मेहनत और अनुशासन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की भी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)