खरगोन पुलिस ने किया फरियादी की दुकान व मकान मे आगजनी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 


 इक़बाल खत्री 

 

फरियादी को परेशान करने के उद्देश्य से आरोपी करता था आगजनी की घटना।

पुरानी कहासुनी को लेकर आरोपी देता था आगजनी की घटना को अंजाम।

पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तब मिला आरोपी का सुराग।

आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल व कटर जप्त।


         खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन में लंबित पंजीबद्ध प्रकरणों मे खुलासा करने व आज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे भगवानपुरा पुलिस टीम के द्वारा आगजनी की घटना करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली।



         दिनांक 12.03.25 को पुलिस थाना भगवानपुरा पर सुचना प्राप्त हुई कि किसी व्यक्ति के द्वारा राजेन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम मोहना के मकान मे आगजनी की घटना कारित कर दी है । घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया व स्थानीय ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की सहायता से आग को बुझाया गया । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भगवानपुरा पर आज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 95/25 धारा 326(G) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 


      घटना की गंभीरता को देखते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा थाना भगवानपुरा से विशेष पुलिस टीम का गठन कर घटना का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। घटना स्थल पर फोरेंसिक की टीम, फिंगरप्रिन्ट एक्सपर्ट, सायबर सेल टीम व डॉग स्क्वाड को भी घटना स्थल पर परिस्थितिजन्य साक्ष्यो के संकलन करने के लिए तत्काल भेजा गया । 


      विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने फरियादी से जानकारी प्राप्त की गई जिसमे एक तथ्य सामने आया कि गत वर्ष भी 29/03/2024 की रात्रि मे  किसी आज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादी के मकान एवं दूकान मे इसी प्रकार की आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसपर भी थाना भगवानपुरा पर आज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 94/24 धारा 436 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था । बार बार आगजनी की घटना होने से पुलिस को आपसी रंजिश के चलते आगजनी की घटना होने की शंका हुई, जिसपर पुलिस टीम के द्वारा फरियादी से बारीक से बारीक जानकारी प्राप्त की गई फरियादी से रंजिश रखने वाले लोगों को संदेह के घेरे मे रखा गया। परिवारजनों, रिश्तेदारों व आसपास के लोगों व दोस्तों से भी चर्चा की गई साथ ही फरियादी के घर तक आने वाले सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज बारीकी से खंगाले गए । 


    सीसीटीव्ही फुटेज के बारीकी के अवलोकन करने पर पुलिस को एक मोटरसाइकल की गतिविधि घटनास्थल पर संदिग्ध लगी ।  जिसपर मोटरसाइकल को चिन्हित किया गया व मुखबिरों को भी संदिग्ध मोटर साइकल के बारे मे जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया । 


    परिणामस्वरूप पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सीसीटीव्ही फुटेज मे दिखाई दे रही संदिग्ध मोटरसाइकल से मिलती जुलती मोटरसाइकल खरगोन मे रहने वाले मयूर मालवीया के पास भी है । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल प्राप्त जानकारी के आधार पर मयूर मालवीया को थाने लाया गया व उससे बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई । घटना के बारे मे पूछताछ के दौरान मयूर मालवीया पुलिस टीम को गुमराह करता रहा परंतु अन्तः उसने उक्त की गई आगजनी की घटना को कारित करना स्वीकार किया । 


       पुलिस टीम ने आरोपी से घटना कारित करने के कारण के बारे मे पूछने पर उसने बताया कि करीब 2-3 साल पहले मयूर मालवीया फरियादी के घर के सामने किराये से रहता था । एक दिन किसी बात को लेकर फरियादी व उसकी पत्नी का घर में झगड़ा हो रहा था । झगड़ा ज्यादा होने से मैं और मेरी माँ पुष्पा हम दोनो पति-पत्नि को समझाने गये तब राजेन्द्र गुप्ता ने मेरी माँ को धक्का मारकर घर से बाहर कर दिया और बोला तुम हमारे पारिवारिक मामले में बोलने वाले कोन होते हो हमारे घर का झगड़ा हैं , हम आपस में देख लेगें । राजेन्द्र गुप्ता ने मुझे व मेरी मां पुष्पा को धक्का मारकर अपने घर से बाहर कर दिया । यह बात मुझे अच्छा नही लगा और यह बात मेरे दिमाग में बैठ गई जिसके बाद मैंने सोचा इसका बदला मैं राजेन्द्र गुप्ता से लुगां । करीब एक से ढेड़ साल बाद मैं अपनी मोटर साइकल से मोहना आया राजेन्द्र गुप्ता की दुकान व घर देखा और अपनी मोटरसाइकल से पेट्रोल निकाल कर आग लगा दी । कुछ दिन पूर्व ही मैंने खरगोन की स्थानीय दुकान से कटर खरीदा और मकान में लोहे की रोशन दान को काट कर फिर आग लगा दी । 


   पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल एवं रोशनदान काटने मे उपयोग किया कटर को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है । 


आरोपी का नाम 

  मयूर पिता हुकुमचन्द्र मालवीया उम्र 25 साल निवासी पिपझोपा हाल मुकाम गांधीनगर खरगोन

   उक्त कार्यवाही में एसडीओपी भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी भगवानपुरा निरीक्षक कैलाश चौहान के नेतृत्व मे सउनि मुकेश कुमरावत, सउनि नरसिंह मोरे, प्रआर राजेंद्र कुशवाह, आर हीरालाल धनगर, आर प्रकाश सोलंकी, आर ऋषिकेश शर्मा, आर वीरेश सापलिया, आर अनूप द्विवेदी, आर मोनू कछावे, आर राकेश डुडवे का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)