संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी जिला पंचायत बड़वानी सीईओ काजल जावला द्वारा जागृति संकुल स्तरीय संघ अंतर्गत समर्थ सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बड़वानी के नारी अधिकार केंद्र कार्यालय में आजीविका ज्ञान केंद्र एवं ज्ञान दान अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध कराना है।
इस अभियान के तहत, लोग पुरानी और उपयोग में न आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें दान कर सकते हैं। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। कई प्रतिभाशाली छात्र अध्ययन सामग्री की कमी के कारण अपनी तैयारी पूरी नहीं कर पाते। आपकी एक छोटी सी पहल किसी के सपनों को नई दिशा दे सकती है।
इस अभियान के तहत लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें यूपीएसी, एसएससी बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी, शैक्षणिक पुस्तकें स्कूल और कॉलेज स्तर की सामान्य ज्ञान एवं संदर्भ पुस्तकें दान कर सकते हैं।
इस अभियान से जुड़े आपका पुस्तक दान किसी छात्र के भविष्य को रोशन कर सकता है।
हम सब मिलकर शिक्षा को सबके लिए सुलभ बना सकते हैं
इस पुनीत कार्य में आप भी सहयोगी बने, आपके पास प्रतियोगी परीक्षाओं या अन्य जानवर्धक पुस्तके उपलब्ध हो समर्थ आजीविका सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र जनपद पंचायत कार्यालय बड़वानी के पास दान कर सकते है। तारा दीदी अध्यक्ष समर्थ आजीविका सामुदायिक प्रशिक्षण बड़वानी 8269199735 एवं नारी अधिकार केंद्र समन्वयक प्रवीण यादव मोबाइल नंबर 7974503767 एवं रनपत सिंह कनेश जिला प्रबंधक एमपीएसआरएलएम जिला पंचायत बड़वानी 8349901105 से संपर्क कर सकते है।