संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर मुम्बई में आयोजित पश्चिमी रेल्वे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक में संसदीय क्षेत्र 24 से सांसद अनिता चौहान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।
बैठक में सांसद श्रीमती चौहान ने रेल्वे सम्बन्धी योजनाओं, कार्यप्रणाली संबंधी चर्चा करते हुए संसदीय क्षेत्र के अलीराजपुर झाबुआ रतलाम जिले की समस्याओं से अवगत करवाया। इसके साथ ही छोटा उदयपुर धार एवं दाहोद इंदौर रेल परियोजना के निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने की भी बात कही। क्योंकि दाहोद से इंदौर रेलवे निर्माण ट्रैक का कार्य प्रगति पर है, वही छोटा उदयपुर से धार का रेलवे लाइन का कार्य भी गतिमान है, इनके पूर्ण होने पर अलीराजपुर से धार होते हुए इंदौर रेल्वे सफर शुरू हो जाएगा।
क्षेत्रवासियों को व्यापार व्यवसाई के साथ कई प्रकार से जोड़ने के साथ सफर को कम समय एवं कम खर्चीला बनाएगा।स्टेशन का नाम बदलने की शिकायत भी सौंपी
सांसद अनिता चौहान ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की बात करने के साथ डेकाकुंड स्टेशन का नाम बदलने की प्राप्त शिकायत को भी अधिकारियों के सामने रखा।
दरअसल ग्राम कोल्याबरडा के सरपंच ने मंत्री सांसद हेल्पलाइन पर एवं सांसद के नाम एक पत्र केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान को सौंपा, जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत कोल्याबरडा में बने रेल्वे स्टेशन का नाम समीपस्थ ग्राम डेकाकुंड के नाम से रखा गया।ग्राम सरपंच के आवेदन को भी सांसद अनिता चौहान ने रेल्वे अधिकारियों को सौंपते हुए जांच कर नाम परिवर्तित करते हुए डेकाकुंड के बजाय कोल्याबरडा करने के निर्देश भी दिए।