संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित बुरहानपुर जिले में 30, मार्च से 30, जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले भर में जल संरक्षण से संबंधित गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए दीवार लेखन, जागरूकता रैली, पोस्टर बैनर, कलश यात्राएं सहित अनेकों गतिविधियां संचालित है।
वहीं अभियान अंतर्गत जिले के अनेक ग्रामों में कूप मरम्मत, तालाब जीर्णाेद्धार, डैम की साफ-सफाई सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं तथा नागरिकों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई जा रही है।
इसी श्रृंखला में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आदर्श ग्राम शेखापुर रैयत में जन अभियान परिषद खकनार द्वारा संयुक्त तत्वावधान में स्कूल के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के विषय में निबंध लेखन कर ग्राम में रैली निकाली। रैली के माध्यम से ग्राम के लोगों को जल संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया। इसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना है। संरचनाओं का निर्माण करने के लिए जन सहयोग के लिए लोगों को रैली और ग्रामों में दीवार-लेखन कर जागृत किया जा रहा हैं। इस अवसर पर निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक अमजद खान, नवांकुर संस्था के मयूर अत्तरदे, परामर्शदाता मंगेश सोनी, सतीश इंगले, मनोज राठौड़, राहुल मावस्कर, सामाजिक संस्था के सदस्यगण, विवेक सोनी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।