स्कूल चले हम अभियान के तहत जिले में मनाया गया प्रवेशोत्सव विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया

Jansampark Khabar
0


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

            बुरहानपुर मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार आज जिले की सभी स्कूलों में स्कूल चले हम अभियान के तहत ‘‘प्रवेश उत्सव कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित रहा।


     राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले की सभी स्कूलों में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकगणों, शिक्षकगणों, विद्यार्थियों ने देखा व सुना।

        प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। ग्राम व बसाहट के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत हुआ। कक्षा 1 से 8 वीं तक सभी शालाओं में बाल सभा एवं विशेष भोज का आयोजन भी किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)