"कांबिंग गस्त के दौरान कुक्षी पुलिस की बडी कार्यवाही"

Jansampark Khabar
0

 


• 02 - स्थाई वारण्टी गिरफ्तार ।

• 02 - गिरफ्तारी वारण्टी गिरफ्तार

धार इकबाल खत्री

         पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा दिनांक 04-05..04.2025 की मध्य रात्री में चलाये गये कांबिंग गस्त अभियान में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने चार टीम का गठन कर रात्री में अपनी अपनी बीट में रवाना किया गया था जो टीम के लगातार प्रयास के दौरान मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर वारण्टी सुरज उर्फ सुरेश पिता सोमला कटारिया जाति भील निवासी अमलाल, बबलु पिता सखाराम जाति भील निवासी तलावडी रोड कुक्षी, राहुल पिता रमेश जाति मानकर निवासी मानकर मोहल्ला कुक्षी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।


 इस उल्लेखनीय सफलता में कुक्षी पुलिस का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)