![]() |
भंडारे बड़े चाव से ग्रहण की चूरमा प्रसादी |
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुक्षी त्रिकालदर्शी मारुति नंदन हनुमान मंदिर मंगलवारीया में हनुमान जन्मोत्सव पर मंदीर मे आकर्षक साज संजा के साथ मारूती नंदन का विशेष श्रृंगार पूजा अर्चना संपन्न की गई । प्रातः 6:00 बजे महा आरती की गई। महा प्रसादी के रूप 10:00 बजे से भंडारा प्रारंभ किया गया भंडारे में स्थानीय से लेकर इंदौर, बड़वानी, अलिराजपुर सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं बड़े चाव से ने चूरमा, दाल बाफले की प्रसादी ग्रहण की। त्रिकालदर्शी मारुति नंदन समिति के अध्यक्ष डॉ निर्मल कुमार पाटीदार, मोहनलाल सोनी,राजेश बडजात्या, प्रवीण चौहान, मुकेश सोलंकी कर्लस्, पं. मनोहर मण्डलाई, पं. दामोदर बैरागी,कमलेश धरवाल,मुकेश वर्मा, महेश राठौर, दीपक सोनी,श्यामलाल जोरवाल,चिंटू वर्मा,लक्की बैरागी, भागचंद राठौड, निर्मल वर्मा, संतोष जमादारी, बाबूलाल तेलिया, सुनिल धारवाल,घनश्याम तेलिया, मुकेश पुरोहित,रामचरण चौहान,वरुण सोनी,शोभाराम राठौड ., सैनी दशोरा, कनकमल सोनी पार्षद, हीराचंद सोनी,भूपेंद्र सोनी,गिरधर सोनी,पंकज सोनी, विशाल सोनी, रविन्द्र सादरिया,सचिन चौहान, राकेश राठौड, जितेंद्र चौहान भुपेन्द्र सोनी दिलिप जगताप, निरंजन सोनी, विलासभाऊ, निरंजन कसेरा, पिंटु सोनी, अंतीम सोनी आदि सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सहभागिता की। मंदिर समिति ने सफल आयोजन पर सभी श्रद्धालुओं का आभार माना।