मोटरसाईकिल चोर कुक्षी पुलिस की गिरफ्त मे

Jansampark Khabar
0
कुक्षी से चोरीशुदा 3 मोटरसाईकिले कीमती 2 लाख रूपये की जप्त


धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री


दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियो से पूछताछ में अन्य कई मोटरसाईकिल चोरियो का खुलासा होने की संभावना"


नाम आरोपीगण (1) चन्द्रमोहन पिता बलराम बामनिया जाति भिलाला उम्र 32 साल निवासी पटेपुरा अमलाल एवं मनसू उर्फ मन्शाराम पिता सखाराम मेढ़ा जाति भील उम्र 26 साल निवासी भट्टी मोहल्ला कुक्षी।


जप्त माल (1) होण्डा शाईन रजिस्ट्रेशन नं. MP 46 MN 8043 कीमती 60,000 रूपये


(2) मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स MP 09 VK 5464 कीमती 75,000 रूपये


(3) मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स MP 11 MW 0749 कीमती 55,000 रूपये


घटना का संक्षिप्त विवरणः विगत दिनों थाना कुक्षी पर फरियादी रामसिंह पिता देवीसिंह सोलंकी निवासी नयापुरा ग्राम चिलवा ने अपनी मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स MP 11 MW 0749 कीमती 55,000 रूपये के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना कुक्षी पर अपराध क्र. 163/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया था। इसी प्रकार फरियादी फिरोज पिता नजीम मंसूरी निवासी अन्नपूर्णा कालोनी कुक्षी ने रिपोर्ट किया कि मेरी मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स MP 09 VK 5464 कीमती 75,000रूपये की की अज्ञात चोर मेरे घर के अन्दर लाक लगाकर खड़ी की हुई मोटरसाईकिल को घर का ताला तोड़कर, अन्दर घुसकर चुराकर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अपराध क्र. 158/2025 धारा 331(4),305 भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। इसी प्रकार फरियादी रणजीत पिता मदन सोलंकी जाति मानकर निवासी ग्राम मंडवाड़ा पुलिस थाना अंजड़ जिला बड़वानी द्वारा निसरपुर चौकी पर रिपोर्ट की गई थी कि उसकी होण्डा शाईन रजिस्ट्रेशन नं. MP 46 MN 8043 कीमती 60,000 रूपये की कोटेश्वर घाट पर स्नान करते समय घाट के किनारे पर खड़ी की थी जो कोई अज्ञात व्यक्ति लाक लगाकर खड़ी की हुई मोटरसाईकिल को घर का ताला तोड़कर, अन्दर घुसकर चुराकर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अपराध क्र. 162/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया था।

लगातार होती वाहनचोरी की घटनाओ को देखते हुये श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह द्वारा गंभीरता से लिया जाकर विशेष टीम का गठन कर तत्काल कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुक्षी श्री सुनील कुमार गुप्ता कुक्षी को निर्देशित किया था। वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा लगातार दिशानिर्देश जारी किये गये, जिसके पालन मे कुक्षी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी राजेश यादव ने पुराने संपत्ति संबंधी अपराधियो की लगातार चेकिंग की एवं बिना नम्बर वाहन चलानेवालो एवं रात्रि मे बिना कारण के घूमते पाये जानेवालो से सख्ती से पूछताछ की। कुक्षी पुलिस की विशेष टीम को सादा वदी में मामूर किया गया जिसके द्वारा रोजाना कुक्षी व निसरपुर चौकी क्षेत्र मे रात व दिन मे लगातार औचक भ्रमण कर, बिना नम्बर मोटरसाईकिल चलाने वालो एवं रात्रि मे बिना कारण के घूमते पाये जानेवाले लागो की सख्ती से चेंकिग की जा रही है तथा अपराधो से संबंधित लोगो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।


इसी दौरान दिनांक 13.04.2025 को कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव को सूचना मिली कि अमताल का चन्द्रमोहन पिता बलराम भिलाला वाहनचोरी की घटनाओ में संलिप्त हो सकता है तथा भट्टी मोहल्ला कुक्षी का मनसू उर्फ मंशाराम पिता सखाराम भील भी चन्द्रमोहन के साथ वाहनचोरी की घटनाओं में संलिप्त हो सकता है। सूचना पर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा पुलिस टीम को निर्देशित किया जिस पर पुलिस टीम ने चन्द्रमोहन एवं मनसू से पन्टर के जरिये सम्पर्क कर कम कीमत में, बिना कागजात के वाहन खरीदने का सौदा किया जिस पर चन्द्रमोहन एवं मनसू ने तत्काल हीरो एचएफ डीलक्स एवं होण्डा शाईन मोटरसाईकिल उपलब्ध कराने की बात की तथा हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल लेकर बेचने कुक्षी आये जिन्हे कुक्षी पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। आरोपी चन्द्रमोहन एवं मनसू से अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ करते दोनों आरोपियो ने कुक्षी, निसरपुर व अन्य आसपास के क्षेत्रो से कई मोटरसाईकिले चुराना कबूल किया है। आरोपियो से अभी तक तीन मोटरसाईकिले कीमती करीब 2 लाख रूपये की बरामद की जा सकी है। आरोपियो से पूछताछ जारी है जिनसे आगे और भी कई मोटरसाईकिल चोरी का खुलासा होते की संभावना है।


इस उल्लेखनीय सफलता मे निरीक्षक राजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक चंचलसिंह चौहान, प्र.आर.213 सतीश, 825 प्रमोद, 722 कुन्दन, 831 नितिन, आ.899 जितेन्द्र एवं निगपुर चौकी प्रभारी रवि वास्के, सहायक उपनिरीक्षक शंकरसिंह तोमर का विशेष योगदान रहा है।


पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कमार सिंह द्वारा कक्षी पुलिस टीम


को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)