भविष्य की भेट के दौरान खनिज अधिकारी द्वारा कराई बच्चो से ड्राइंग प्रतियोगिता

Jansampark Khabar
0



इक़बाल खत्री 

            खरगोन। शासन द्वारा चलाए जा रहे भविष्य की भेट अभियान के तहत खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान ग्राम पिपराटा की एकीकृत माध्यमिक स्कूल बच्चो को प्रेरणादायक संदेश देने पहुंचे। खनिज अधिकारी श्री चौहान स्कूल पहुंचते ही सबसे पहले माँ सरस्वती की पूजा कर माल्यार्पण किया तथा स्कूल में आए बच्चो को तिलक लगाकर, माला पहनाकर स्वागत किया। खनिज अधिकारी ने बच्चो को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि  “आज हम सब यहाँ एक नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत करने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह दिन न केवल नए अवसरों का प्रतीक है बल्कि यह आपके जीवन की एक महत्वपूर्ण यात्रा का आरंभ भी है।


            खनिज अधिकारी श्री चौहान ने कहा कि बच्चों, यह विद्यालय केवल पुस्तकों और परीक्षा के लिए नहीं है, बल्कि यह वह स्थान है जहाँ आप अपने सपनों को आकार देते हैं, नए कौशल सीखते हैं और अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं। यह वह समय है जब आप न केवल अपने विषयों को समझेंगे बल्कि अनुशासन, आत्मनिर्भरता और मेहनत का महत्व भी जानेंगे। हर दिन कुछ नया सीखें, अपने शिक्षकों का सम्मान करें और अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक सकारात्मक वातावरण बनाएँ। असफलता से डरे नहीं, क्योंकि वही आपको मजबूत और बेहतर बनाएगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह की मोबाइल से दूर रहे।


बच्चों को इस नए शैक्षणिक वर्ष के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ


        संदेश देने की पश्चात खनिज अधिकारी श्री चौहान ने सभी बच्चों को पढ़ाई की और प्रोत्साहित करने के लिए एक-एक सेट नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, शापनर, ड्राइंग शीट तथा स्केच कलर भी दिया और सभी बच्चो में ड्राइंग कॉम्पीटिशन भी करवाया। बच्चो ने अपने मन से कई ड्राइंग बनाई। खनिज अधिकारी श्री चौहान ने बच्चों द्वारा बनाई गई सभी ड्राइंग एकत्र कर जिला मुख्यालय ले गए तथा जाँच उपरांत पुनः आकर विजेता को पुरस्कार देने का वादा किया है।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)