श्री निलेश सराफ का वाहन दुर्घटना मे निधन, सेकड़ो नागरिकों ने अंतिमयात्रा मे शरीक होकर दी श्रद्धांजली

Jansampark Khabar
0

 


धार इकबाल खत्री

                कुक्षी नगर के सियाराम संघठन के कर्मठ कार्यकर्त्ता, जम्बू ब्राह्मण समाज के श्री निलेश सराफ (पप्पू भाई ) का विगत दिवस एक वाहन दुर्घटना मे निधन हो गया। हसमुख, और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री निलेश सराफ की अंतिम यात्रा मे नगर के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संघठनों के प्रतिनिधियों, समाजजनों, प्रबुद्ध जनों एवं पत्रकारों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजली दी नगर के सियाराम संघठन ने अपने अभिन्न साथी की अंतिम यात्रा मे नगर के विजय स्तम्भ चौराहा उनके पार्थिव शरीर पर शाल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्री सराफ का अंतिम संस्कार नर्मदा तीर्थ कोटेश्वर पर किया गया मुखाग्नि उनके भाई दिपक सराफ एवं पुत्र दर्शील सराफ ने दी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)