इक़बाल खत्री
खरगोन। जैविक मुंग उत्पादन के लिए कृषक विवेक डोंगरे के प्रयासों की सराहना की
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 16 अप्रैल को ग्राम माकड़खेड़ा पहुंचकर कृषक विवेक डोंगरे के खेत में लगी मुंग की फसल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जैविक मुंग के उत्पादन और एक साल में तीन फसल लेने के लिए कृषक विवेक डोंगरे की सराहना की ।
अचानक माकड़खेड़ा पहुंची कलेक्टर ने कृषक विवेक से उनकी खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कृषक विवेक ने बताया की प्रति एकड़ 5 क्विंटल मुंग की फसल लेते है और अधिक अच्छी फ़सल होने पर 6 क्विंटल से अधिक भी उत्पादन हो जाता है। हम प्रतिवर्ष ये फ़सल लेते हैं। मुंग की फ़सल मात्र 2 माह की रहती है। यह बिना रासायनिक खाद व दवा के भी अच्छी पैदावार देती है।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने विवेक डोंगरे से अन्य फसलों की भी जानकारी ली और कहा कि अन्य किसानों को भी जैविक मुंग के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करें।