सस्ती नहीं अच्छी हज यात्रा पर फोकस करें : मुकीत खान

Jansampark Khabar
0



संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

       इंदौर ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान ने हज यात्रा -2025 के लिए प्राइवेट हज टूर्स से जाने का मन बना चुके आवेदकों से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड हज टूर्स के माध्यम से ही हज यात्रा किये जाने की अपील की है, अन्यथा किसी भी तरह की धोखाधड़ी या सेवा में कमी मिलने पर आवेदक स्वयं इसके उत्तरदायी होंगे, ज्ञात रहै कि इस वर्ष जून में होने वाले हज के लिए भारतवर्ष से हज यात्रियों का प्रस्थान का सिलसिला जल्द शुरू होने वाला है,



        खान ने बताया कि पिछले एक दशक से हज जैसे पवित्र काम में भी माफियाओं की घुसपैठ बड़ गई है, झूठे प्रलोभन देकर हज के नाम पर लोगों को ठगे जाने की शिकायतें आए दिन पढ़ने, देखने,सुनने को मिल रही है, चार ग्रुप उमराह के ले जाने वाला टूर ऑपरेटर भी हज की बुकिंग करने लग जाता है और लोगों से मोटी रकम ऐंठ अपना कमीशन काटकर बाकि रकम किसी गैर रजिस्टर्ड टूर के हवाले कर देता है जिसका परिणाम यह होता है कि या तो लोग हज पर नहीं जा पाते या चले भी जातें हैं तो सऊदी अरब में उनको बहुत सी दिक्क़तों का सामना करना होता है, देश के अलग-अलग राज्यों से हज के नाम पर फ्राड किये जाने के समाचार लगभग हर साल ही पढ़ने को मिलते है, हज में धोखाधड़ी के चलते लोगों का लाखों रुपया डूब गया न तो हज हो सका न पैसा ही मिला, पिछले साल तो सस्ता हज बताकर लोगों को गुमराह किया गया उनको विज़िट वीज़े या सैटिंग से हज यात्रा पर ले जाया गया, सऊदी सरकार ने भी हज वीज़ा को छोड़ दीगर वीज़ा पर एंट्री करने वालों पर कड़ा रुख अपनाया जिसके चलते लोग जैसे-तैसे छुपते-छुपाते हज पूरा कर सके,


      सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश इकाई के प्रभारी सैय्यद रियाज़ ने बताया कि हज पर जाने के लिए हज कमेटी ऑफ इण्डिया या भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा रजिस्टर्ड हज टूर्स (जिन्हें हज का कोटा मिला है) वही अधिकृत हैं, दूसरा कोई रास्ता नहीं है, अगर कोई हज वीज़ा के अलावा अन्य वीज़ा पर यात्रा करता है तो इसका ज़िम्मेदार वह स्वयं है, किसी देश में गलत तरीके से जाना गैर कानूनी है जबकि यह तो हज का सफ़र है, सैय्यद रियाज़ ने प्राइवेट टूर्स से हज पर जा रहै लोगों से अनुरोध किया है कि वह अपनी बुकिंग कराने से पहले मंत्रालय की वेबसाईट पर जाकर पता करें कि जिस हज ग्रुप से आप बुकिंग करा रहैं हैं उसका नाम रजिस्टर्ड लिस्ट में है या नहीं, सस्ते के चक़्कर में घाटे में जाने से बेहतर हैं अच्छी हज यात्रा और निश्चिंत हज यात्रा पर फोकस करे, मध्यप्रदेश राज्य के 24 हज टूर ऑपरेटर को हज-25 के लिए मंत्रालय द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है जिनके नाम मंत्रालय की साईट पर दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)