इक़बाल खत्री
खरगोन । मध्य प्रदेश शासन के अनुसार तीन माह के लिए गंगाजल संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण, संवर्धन एवं जल स्त्रोतों की साफ सफाई के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जन अभियान परिषद के विकासखंड खरगोन तथा विकासखंड समन्वयक के निर्देश अनुसार जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत 15 अप्रैल को ग्राम सुरपाला सेक्टर क्रमांक 3 में मेंटर मोनिका शाह द्वारा जल गंगा संवर्धन की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जल स्त्रोतों के आसपास साफ सफाई की गई और जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान आम जनों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने दीवार लेखन का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी लखन सेन, गायत्री अंजन, रवि मंडलोई, शिवानी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम की महिलाएं आदि उपस्थित थे।