एलपीजी संयंत्र में राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन

Jansampark Khabar
0

 


      धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

       बीपीसीएल पीथमपुर एलपीजी प्लांट में एक ऑफ़साइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों और प्रतिक्रिया का आकलन करना था। इस अभ्यास में जिला प्रशासन, आपदा प्रतिक्रिया दल, कानून प्रवर्तन एजेंसियां, औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग, सरकारी एजेंसियां, चिकित्सा प्रतिक्रिया दल और आपसी सहायता सदस्य शामिल थे।आपातकालीन स्थिति के लिए विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करना और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना के उद्देश्य से आयोजित ड्रिल में सभी एजेंसियों ने अपने कार्यों और जिम्मेदारियों की अच्छी समझ दिखाई। एजेंसियों के बीच प्रभावी संचार और समन्वय देखा गया।जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा फैक्टरी विभाग, एमपीआईडीसी, एमपीईबी, चिकित्सा अधिकारी, एसडीओ, आपसी सहायता सदस्य की भागीदारी रही।

    इंसिडेंट कमांडर एवं संयुक्त कलेक्टर श्री जगदीश मेहरा , सरकारी नामित पर्यवेक्षक श्री धीरेश सक्सेना और बीपीसीएल संयंत्र प्रबंधक श्री प्रतीक श्रीवास्तव ने आपदा तैयारियों के प्रति सक्रिय भागीदारी और प्रतिबद्धता के लिए सभी भाग लेने वाली एजेंसियों की सराहना की।



दस दिनों तक मस्ती की पाठशाला में विद्यार्थी सीखेंगे हुनर,

20 अप्रैल से सीएम राइज विद्यालय में लगेगा ग्रीष्मकालीन शिविर

      धार, 18 अप्रैल 2025/ सीएम राइज विद्यालय में 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए विभिन्न विधाओं में उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा।

        सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने बताया कि आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार दस दिवसीय शिविर का आयोजन विद्यालय में प्रातः7 बजे से किया जायेगा। इसमें परंपरागत कक्षाओं से हटकर विभिन्न प्रकार की रचनात्मक एवं रोजगारोन्मुखी गतिविधियों का आयोजन रोचक तरीके से होगा। शिविर के अंत में विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। प्रदर्शनी में तैयार की गई वस्तुओं को विद्यार्थी बेच भी सकेंगे जिससे उनमें स्वावलंबन की भावना भी विकसित होगी।

      यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है और हर दिन योग एवं मेडिटेशन के साथ शिविर में गतिविधियों की शुरुआत होगी। तत्पश्चात विभिन्न प्रकार की रचनात्मक एवं रोजगारोन्मुखी गतिविधियां विद्यार्थियों को सिखाई और करवाई जाएगी। शिविर में मिट्टी से मूर्तियां बनवाना, बांस से उपयोगी वस्तुएं बनवाना, बेकार की वस्तुओं , सुतली आदि से विभिन्न सजावटी सामान तैयार करवाना, सिलाई एवं कढ़ाई , नृत्य , संगीत ड्राइंग, क्राफ्टकला, खेलकूद, मांडने बनाना , डिजिटल लिट्रेसी, नैतिक शिक्षा , लोककला , लोकसंगीत आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतिदिन निःशुल्क स्वल्पाहार भी करवाया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि विगत वर्षों में भी जिला मुख्यालय पर सीएम राइज विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया था जो काफी सफल रहा था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)