मुख्यमंत्री ने कुक्षी विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन को किया सम्बोधित

Jansampark Khabar
0


मुख्यमंत्री ने कुक्षी  पश्चिमी बाईपास रोड के साथ दी 5 और सौगातें


धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री


 25 गाय के दूध उत्पादक गोपालक को मिलेगा 25%अनुदान

                कुक्षी - भारतीय जनता पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है  इसी तारतम्य में आज नगर के एक निजी गार्डन में आयोजित हुआ   कांग्रेस का कार्यकाल 1977 में सरदार सरोवर बांध की  शुरुआत की किंतु इस अधूरी परियोजना को पूर्ण करने का काम मोदीजी ने किया कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं 70 सालों से गांधी परिवार ने राज किया किन्तु विकास के नाम पर कुछ नहीं किया आज दूध उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से 25 गाय के दूध उत्पादक गोपालक को 25% अनुदान दिया जाएगा 55 साल में गेहूं का मूल्य 500 रू क्विंटल था आज हमारी सरकार 2600 रू क्विंटल दे रही है साथ ही कुक्षी विधानसभा को 6 सौगातें दीं जिनमें कुक्षी पश्चिमी बाईपास रोड, नगर के गुरूपद पंप से बाईपास चौराहे तक वॉकिंग रोड, कापसीपुरा पुल, देशवालिया व् से खंडवा रोड लिंगवा से पूरा 2 किमी रोड निंबोल से कांकड़ तक 2 किमी रोड की सौगाते दी उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी मनीष भावसार ने देते बताया कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा संस्थापक सदस्य डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी,पं. दिनदयाल उपाध्याय और मां भारती का पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया गया मुख्यमंत्री का स्वागत पांचों मंडलाध्यक्ष ने 51 किलो की पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत भाषण चंचल पाटीदार ने दिया वहीं केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने भी संबोधित किया मंचासीन अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेड़ा,पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, जिला पंचायत सदस्य दरियावसिह जमरा,पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश धाडीवाल,डॉ राज बर्फा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान, विरेन्द्र सिंह बघेल, वरिष्ठ नेता गणेशभाई जिराती विक्रम रावत मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री ओपी पाटीदार ने किया इस अवसर पर कुक्षी विधानसभा के सक्रिय सदस्य मौजूद थे



मुख्यमंत्री वार्ड 11 में किसान चौपाल पहुंचे

    भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन के पश्चात मुख्यमंत्री मोहन यादव नगर के किसान बाहुल्य वार्ड 11 में पहुंचे जहां उन्होंने मां आई माता के दर्शन कर किसान चौपाल को संबोधित करते कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है साथ ही हमारी सरकार के प्रयासों से खेती का रकबा की गुणा बढ़ा है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)