![]() |
खेलों बढ़ो अभियान के तहत छात्र- छात्राओं किया जागरूक |
इक़बाल खत्री
खरगोन । खेल एवं युवा कल्याण विभाग खरगोन द्वारा "खेलों बढ़ो अभियान योजना" का क्रियान्वयन 4 चरणो में किया जा रहा है। जिसके तहत 12 अप्रैल को प्रथम चरण में स्कूलों एवं काँलेज छात्र छात्राओं को खेलों के महत्व बताते हुए जागरूक करने का कार्यक्रम जिला खेल अधिकारी पवी दुबे के दिशा निर्देशन में आदित्य विधा विहार हायर सेकेण्डरी स्कूल खण्डवा रोड़ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम खरगोन ब्लॉक समन्वयक जितेन्द्र हिरवे ने छात्र छात्राओं को खेलों बढ़ो अभियान के बारे में विस्तार से बताया और योजना से जुड़कर अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। खरगोन स्टेडियम मैदान पर सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान पर हाँकी, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, मलखम्ब, योगा विभागीय कोचों द्वारा पुरे साल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। बास्केटबॉल कोच उच्छमसिंह रावत, एथलेटिक्स कोच श्रीमती ज्योतिबाला रावत, योग गुरु भानुप्रताप दंसौदी, हाँकी कोच राकेश अंथनकर ने अपने खेलों की उपलब्धियां और बारिकियो से छात्रों को अवगत कराते हुए प्रोत्साहित किया एवं कहा कि इस योजना का लाभ सभी स्कूल छात्र छात्राएं उठाएं और खेलों में अपना करियर बनाएं।
इस अवसर पर स्कूल के खेल शिक्षक यज्ञदत वर्मा, रितिक भालसे समन्वयक सेगांव स्वाति शर्मा उपस्थित रहें। अतं में स्कूल प्राचार्य अमन संचाग ने इस योजना की सराहना करते हुए विभाग और कोचों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।