कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा

Jansampark Khabar
0




इक़बाल खत्री 

        खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 15 अप्रैल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जल जीवन मिशन के कार्यों के ठेकेदारों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण, अपूर्ण व हैंडओवर योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पीएस अचाले, सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री, उप यंत्री एवं ठेकेदार उपस्थित थे। 


        इस दौरान बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने उपयंत्री वार नल जल योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन की जो योजनाएं पूर्ण हो गई है, उन्हें शीघ्रता से ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो योजनाएं अपूर्ण है उन्हें हर हाल में पूर्ण किया जाए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बड़वाह एवं महेश्वर जनपद में जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में समस्या आएं तो उसे जनपद सीईओ के संज्ञान में लाकर समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अगली टीएल बैठक तक इस कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर्मियों के दिनों में किसी भी ग्राम में पेयजल की समस्या नहीं आना चाहिए। नल जल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित करने के साथ ही पोर्टल पर भी उसकी एन्ट्री की जाए। 


        जिले में जल जीवन मिशन की कुल 778 योजनाएं हैं इनमें से 589 ग्राम पंचायतों को हैंडओवर कर दी गई है जबकि 187 योजनाओं का कार्य प्रगतिरत है। सिनगुन व बेगंदी में पानी का सोर्स नहीं होने से संबंधित अधिकारियों को कल ही विजिट कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के लिए आसपास के कुओं को अधिग्रहण कर एसडीएम के माध्यम से आदेश जारी करने की कार्यवाही करें। 


        कलेक्टर सुश्री मित्तल ने भगवानपुरा व झिरन्या में जल जीवन मिशन के कार्य संतुष्टि पूर्ण नहीं पाये जाने पर संबंधित एसडीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सब इंजीनियर्स को पिछले एक माह में नल जल योजना में किये गए कार्यों में प्रगति नहीं लाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान झिरन्या जनपद के घोड़ीबुजुर्ग के गुलझिरी फल्या में पेयजल की समस्या होने पर हैंडपंप में और पाईप डालने या फिर नये हैंडपंप खुदवाकर पेयजल की समस्या को निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जल जीवन मिशन के तहत समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को भी फटकार लगाई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)