संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर नगर स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण व नमन कर बच्चों को बिस्किट वितरण कर बच्चों का मुंह मीठा किया इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष राजेश आर वाघेला ने बताया बाबासाहेब सदैव हमारे दिल में अमर रहेंगे ,उन्होंने गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनेकों अनेक कार्य किए - डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाते समय सुनिश्चित किया कि हर नागरिक को समान अधिकार मिले हमेशा कानून के दायरे में रहकर बदलाव लाने पर जोर दिया संविधान केवल दस्तावेज नहीं,यह मानव की जीवनशैली है l
इस अवसर पर न्यायिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष उमेश वर्मा ,आकाश के जिला अध्यक्ष भंगुसिह तोमर ,ओपीएस के जिलाअध्यक्ष सुरेंद्रसिंह चौहान ,अजाक्स के जिला अध्यक्ष रतनसिंह रावत, राज्य कर्मचारी संघ के प्रवक्ता राजेंन राठौर ,प्रांतीय शिक्षक संघ के संग़ठनमंत्री गुलसिह सोलंकी ,प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रवक्ता दीपक गौर ,सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।