धार,इकबाल खत्री
जिले में संभावित वर्षा को देखते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की सुरक्षित ढंग से संधारण के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में उपार्जन केंद्रों पर गेहूं नहीं भीगना चाहिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने केंद्रों का तत्काल निरीक्षण करें। साथ ही फूड डिपार्टमेंट, कोऑपरेटिव, नान, एसडीएम और तहसीलदार को भी समन्वय के साथ सभी केंद्रों की स्थिति की जांच करने को कहा गया है।
कलेक्टर मिश्रा ने चेतावनी दी कि अगर कहीं भी गेहूं खुले में पड़ा पाया गया और बारिश से भीग गया, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर संग्रहित गेहूं पूरी तरह से ढंका और सुरक्षित रखा गया हो, जिससे रखी उपज को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचे।
धार, 12 अप्रैल। 25/ धार जिले का प्रथम आजीविका भवन धरमपुरी मे शनिवार को आजीविका ज्ञान दान अभियान के अंतर्गत आजीविका ज्ञान केंद्र का शुभारम्भ किया गया। जिसका मूल उदेश्य ग्रामीण परिवारों के आर्थिक रूप से कमजोर बालक, बालिकाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के उदेश्य से किया गया है। आजीविका ज्ञान केंद्र मे निशुल्क स्थान और नवीनतम किताब उपलब्ध रहेगी, जिससे वो अपने सपनो की उड़ान भर सके। ज्ञान दान महादान के उदेश्य को सार्थक करने के लिए आजीविका ज्ञान केंद्र का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्षकालू सिंह सोलंकी ने बताया कि हर विभाग से समन्वय कर किताबों का संकलन एकत्र कर आजीविका ज्ञान केंद्र मे किया जायेगा। साथ ही जिला ब्लॉक टीम ने प्रतियोगी परीक्षा की किताबों के लिए दान दिया गया। इसमें सबसे बड़ा दान साक्षी सोनी जिला योजना कार्यालय के द्वारा अपनी प्रतियोगिता तैयारी हेतु पुस्तक दान में दी गई। जिसमें पीएससी चयन हेतु सहायक पुस्तके शामिल है। कार्यक्रम मे दीपक चौहान, निर्मला राजोरा, बसंती कनास, जिला एवं ब्लॉक टीम उपस्थित रही।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
धार 12 अप्रैल 2025 / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत 10 मई के सफल आयोजन हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियों कान्फ्रेंस कक्ष जिला न्यायालय में समस्त न्यायाधीशगण जिला मुख्यालय धार एवं तहसील न्यायालय धरमपुरी, बदनावर, मनावर, सरदारपुर एवं कुक्षी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष श्री अग्रवाल द्वारा नेशलन लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि 10 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें आपराधिक शमनीय मामलें, परकाम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामलें, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति, दावा प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण एवं अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य, प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जावेगा।
उक्त बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राजकुमार वर्मा, विशेष न्यायाधीश मेरी माग्रेट फोसिस डेविड, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप सोनी सहित जिला मुख्यालय धार एवं तहसील न्यायालय धरमपुरी, बदनावर, मनावर, सरदारपुर एवं कुक्षी में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।