सड़क हादसे में चार की मौत, प्रशासन ने दी अन्त्येष्ठी सहायता

Jansampark Khabar
0




धार इकबाल खत्री

         झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम बोलासा के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई। ये सभी धार जिले के निवासी थे। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम सरदारपुर आशा परमार एवं तहसीलदार मुकेश बामनिया ने दिवंगतों के ग्राम पहुंच उनके परिजनों को पाँच-पाँच हज़ार रुपयों की अंत्येष्टि सहायता प्रदान की है। एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर द्वारा मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु आवश्यक प्रकरण तैयार कर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

       हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान इस प्रकार की गई है। 1. नानसिंह पिता बालू, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम भमती (जाति – भील) 2. दरू पिता थावरिया हटीला, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम झाई 3. रेमा पति केनू हटीला, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम झाई 4. परमू पिता धुनदरा हटीला, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम झाई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)