उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया स्कूल चले हम अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम

Jansampark Khabar
0

 

विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने किया बच्चों से संवाद

इक़बाल खत्री 

                खरगोन। स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत बच्चों के शाला प्रवेश का जिला स्तरीय कार्यक्रम 02 अप्रैल को देवी अहिल्या बाई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खरगोन में आयोजित किया गया। विधायक बालकृष्ण पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बच्चों से संवाद कर उन्हें अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नव प्रवेशित बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। 


कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक खेमराज सेन, विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र पाटीदार, शाला में प्रवेश लेने वाले बच्चे, उनके अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी। 


विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की सुविधाओं के विस्तार में लगातार काम कर रही है। प्रदेश सरकार ने सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर संदीपनी स्कूल करने का निर्णय लिया है। खरगोन में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो गई है। छात्र-छात्राओं को आगे आकर इन सुविधाओं का लाभ लेकर अपना भविष्य संवारना चाहिए। विधायक श्री पाटीदार ने कहा कि जब हम विद्यार्थी थे तब शिक्षा की इतनी सुविधाएं नहीं थी। लेकिन परिवर्तन के इस दौर में नई-नई सुविधाएं आ रही है। छात्र-छात्राएं शिक्षा अध्ययन कर अपनी योग्यता बढ़ाएं। योग्यता बढ़ने से धन उनके पीछे दौड़ा आयेगा और उन्हें धन के पीछे दौड़ने की आवश्यकता नहीं रहेगी। सभी छात्र-छात्राएं अथक परिश्रम कर मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। 


कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि माता-पिता बड़े अरमानों के साथ अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने भेजते हैं, बच्चों की जिम्मेदारी है कि वे अपने माता-पिता के अरमानों को पूरा करने का प्रयास करें। शाला में प्रवेश करने के प्रथम दिन बच्चों में उत्साह बना रहता है। इस उत्साह को पूरी पढ़ाई के दौरान बनाएं रखे और इसमें कमी न आने दें। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के लिए एक गाईड की तरह मदद करते हैं। लेकिन बच्चों को शिक्षकों के ही भरोसे नहीं रहना चाहिए। अपने नजरिये से भी शिक्षा को देखें और स्वयं पढ़ाई पर ध्यान दें। 


कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के दौरान सहपाठी या कोई अन्य व्यक्ति उनके बारे में क्या कह रहे हैं या क्या सोंच रहे हैं? इसके बारे में ध्यान न दें, बल्कि अपने पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रीत करें। यदि कोई व्यक्ति आपके बारे में गलत बोलता है तो भी उससे विचलित न हो। अपने आप को समझे और अपना ज्ञान बढ़ायें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि इन्टरनेट के इस युग में सोशल मीडिया से दूरी बनाएं रखे और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए पढ़ाई पर ध्यान दें। 


पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें जो पुस्तके प्राप्त हो रही है, शिक्षकों के पढ़ाने से पहले एक बार उनका पूरा अध्ययन अवश्य कर लें। प्रतिभा हर बच्चे में होती है, उसे सही दिशा देने का काम शिक्षक का होता है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी ने भी बच्चों को शाला प्रवेश की बधाई देते हुए कहा कि अच्छी पढ़ाई कर डॉक्टर, इंजीनियर, उद्यमी बनें और देश की सेवा में योगदान दें। 


कार्यक्रम में बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को वितरण किया गया। इस दौरान राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले जिले के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और खेल सामग्री की किट प्रदान की गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)