संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर आयुष विभाग द्वारा विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर होम्योपैथी के जनक डॉ. सैम्युल हैनीमैन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर होम्योपैथी औषधालयों द्वारा आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल ने बताया कि प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर असीर, खकनार तथा धामनगांव औषधालयों द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया।
शिविर के अवसर पर औषधीय पौधे भी वितरित किये गये। शिविर शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष की उपस्थिति में राकेश सोलंकी, डॉ महेन्द्र सिंगोरिया, डॉ रश्मिबाला वर्मा, डॉ भूपेंद्र मंडलोई, डॉ श्रद्धा भट्ट द्वारा विभिन्न स्थानों पर उपस्थित लोगों को होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी गई तथा इसके लाभों के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर में चर्म रोग, सामान्य ज्वर, कास, प्रतिश्याय, पेट दर्द, चोट, महिलाओं, किशोरियों में मासिक धर्म संबंधित समस्याएं, श्वेत प्रदर, एनीमिया कमजोरी आदि के कुल 532 रोगियों की होम्योपैथी पद्धति से चिकित्सा की गई। इस दौरान विभिन्न प्रकार की दवाईयों का वितरण किया गया। तरल पदार्थ, संतुलित भोजन, स्वच्छ पानी, साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने संबंधी सलाह दी गई। इस दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई व 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में जानकारी दी गई। आयुष विभाग से औषधी संयोजक मधुसिंह मौर्य, दवासाज मालती भावसार, कमल राठौड़, ओंकार गाढ़े, नन्नू राउत का सहयोग रहा।