संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर शासन के महत्वपूर्ण अभियान जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सोमवार को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड खकनार अंतर्गत ग्राम अमुल्लाखुर्द में जन अभियान परिषद के कार्यपालक निर्देशक डॉ. बकुल लाड़ की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल का शुभारंभ डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर डॉ.अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर, उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं उनके आदर्शों से अवगत कराकर ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। इस दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशक डॉ. बकुल लाड़ ने ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व बताया।
उन्होंने ग्रामीणजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस अभियान में सभी की सहभागिता आवश्यक है। जल ही जीवन है हमें इसे बचाने के लिए प्रयास करना है। कार्यक्रम के समापन पर पौधारोपण व ग्राम की नदी में श्रमदान कर गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष रामलाल पल्लवी, नवांकुर संस्था बसंत गावस्कर, रंजीत राठौर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक खकनार अमजद खान द्वारा किया गया।