खरगोन। भीकनगांव परियोजना अंतर्गत सेक्टर अहिरखेडा में परियोजना अधिकारी राजेश केरावत के मार्गदर्शन में 16 अप्रैल को पोषण पखवाडा का आयोजन किया गया। पोषण पखवाडा कुपोषण को खत्म करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में कुपोषण को कम करना है। पोषण पखवाड़ा एक महत्वपूर्ण अभियान है जो कुपोषण को खत्म करने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में मदद करता है।
पोषण पखवाड़ा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विकासखंड समन्वयक प्रविण नायक द्वारा हितग्राहियो को उनके मोबाइल में पोषण ट्रेकर एप डाउनलोड कर स्वंय अपना पंजीयन करना बताया गया। कार्यक्रम मे सेक्टर पर्यवेक्षक सलिता बिल्लोरे एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रही।