संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर विजय कुमार ‘‘बंधु‘‘ राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आव्हान पर प्रान्तीय सचिव राजेश आर वाघेला के नेतृत्व में ,नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के रा‘‘ट्रीय आह्वान पर सम्पूर्ण भारत में यूपीस के खिलाफ काली पट्टी बांधकर कार्य कर प्रधानमंत्री ,वं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर ग्रेरेज्युटी प्रदान करने ,वं पुरानी पेंशन बहाल करने का ज्ञापन दिया गया अलीराजपुर मे तहसीलदार संतोष रत्नावत को सौंपा गया संघ केजिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिह चौहान ने बताया कि प्रदेश स्तरीय आव्हान पर जिले में भी ओपीएस की बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, मांग पूरी न होने पर 1 मई को दिल्ली मे विशाल धरना प्रर्दशन किया जायेगा केन्द्र सरकार ने 24 जनवरी 2025 को यूपीस स्कीम लागु करने का नोटिफिकेशन जारी कर 1 अप्रैल 2025 को केन्द्रीय , अधिकारी,कर्मचारी को लागु करने जा रही है,जिसका मैमौरेन्डम पीफआरडी, ने जारी किया है, किन्तु कर्मचारी की मांग के अनुरूप नहीं होने के कारण कर्मचारी इसे स्वीकार नहीं कर रहे है। नेशनल पेंशन स्कीम तुलना मे (यूपीस) युनिफाईड पें‘शन स्कीम मे अनेकों खामियां जिसका विरोध भारत के सभी विभाग के कर्मचारी कर रहे है।
इस अवसर पर आकास के जिलाध्यक्ष भंगुसिहसिंह तोमर, अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत, जितेन्द्र किराड़, चंदरसिंह चौहान, प्रदीप किराड़, अंजिश वाघेला,:मालसिंह मौर्य, राकेश खरत, सवलसिंह डावर, अजय डावर, पूर्णिमा व्यास, विद्या बंडोर, संगीतासिंह, विजयलक्ष्मीमोदी, बृजकुमारी सोनी, दिपकगोड़ सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीसाथी उपस्थित थे।