धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुछ दिन पूर्व एक 15 वर्षीय नाबालिग ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके गांव का रहने वाला वेस्ता ने उसको खाना बनाने के लिए अपने घर बुलाया था और इस दौरान उससे दुष्कर्म किया था, दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जो नाबालिग की रिपोर्ट पर से *आरोपी वेस्ता पिता धूनधा भिलाला उम्र 51 वर्ष थाना कुक्षी* को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है
टीम में शामिल उप निरीक्षक गीलदार सिंह बघेल, बाल सिंह ठकराव,प्रधान आरक्षक राजेंद्र, जगन आरक्षक रमेश प्रदीप भूरिया प्रदीप डावर किरण