इक़बाल खत्री
खरगोन। सीएम राइज विद्यालय टेमला में प्रवेश उत्सव एवं भविष्य से भेंट कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रारंभ में शिक्षिकाओं द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर चॉकलेट साथ बच्चों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार अगास्या, महेश पाटीदार, भगवान पाटीदार, हेमराज पाटीदार, रजनीश जायसवाल, वासुदेव पाटीदार उपसरपंच, भगवान पाटीदार पूर्व सरपंच, श्याम पाटीदार, रमेशचंद पाटीदार, भूत पूर्व छात्र सतीश सेन, अशोक पाटीदार एवं रवि जायसवाल के विशेष आतिथ्य के रूप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर श्री अगास्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भी ग्रामीण क्षेत्र से हूं एवं मेरे माता-पिता भी शिक्षक रहे हैं। शिक्षकों की मेहनत एवं विद्यार्थियों की लगन का ही परिणाम है कि आज मैं डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हूं। उन्होंने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एवं सर्वोच्च उपस्थिति वाले छात्राओं को सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण एवं नि:शुल्क गणवेश वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को सतीश सेन ने संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत के आगे कुछ भी असंभव नहीं है। मैं भी इसी विद्यालय का छात्र हूं एवं आज बैंक ऑफ़ इंडिया में कृषि मैनेजर के पद पर पदस्थ हूँ। अशोक पाटीदार ने कहा कि मुझे राष्ट्रीय सेवा योजना ने मंच प्रदान किया और आज मैं विभिन्न मंचों से अपनी बात रख पाता हूं। विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन सांस्कृतिक प्रभारी सुश्री साधना सक्सेना ने प्रस्तुत किया। महेश पाटीदार ने अपने उद्बोधन कहा कि मैं भी इसी विद्यालय का छात्र हूं एवं आज कृषि क्षेत्र में जो भी मुझे उन्नत तकनीकी की जानकारी है वह यहां की शिक्षा की ही देन है।कार्यक्रम को रवि जायसवाल भगवान पाटीदार एवं रजनीश जायसवाल ने भी संबोधित किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य अशोक सिंह पवार ने दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का सर्वांगीण विकास शिक्षकों द्वारा सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ किए गए कार्य का परिणाम है।सत्र 2024-25 में विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। उन्होंने सर्वोच्च प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आने वाले वर्ष में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने हेतु प्रेरित किया। सरपंच प्रतिनिधि भगवान पाटीदार ने आगामी वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100 -1100 रुपए देने की घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन संतोष जायसवाल ने किया। आभार प्रदर्शन दीपक वाघ ने किया। इस अवसर पर जगदीश पाटीदार, ललिता पवार प्रकाश पटेल, सतीश पाटीदार, ज्योति राय, पवन भावसार, संजय यादव, भारती वासुरे, सीमा कछवाहे, प्रीति पाटीदार के साथ समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।