![]() |
घटना के 36 घण्टो के अंदर दर्दनाक कत्ल का किया पर्दाफाश आरोपीया पत्नि ने ही अपने पति को उतारा मौत के घाट |
जोबट से शाहरुख खत्री
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्ग दर्शन में एवं एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव के नेतृत्व में हत्या का हुवा पर्दाफाश दिनांक 16.04.2025 को को सूचनाकर्ता नरसिंह पिता वेरसिंह डावर जाति भीलाला, निवासी गाता फलिया, ग्राम बड़ागुड़ा ने पुलिस थाना जोबट पर उपस्थित होकर सूचना दी की ‘‘उसके भाई रायसिंह अपने ही घर के अंदर मृत पाया गया है तथा मृतक की पत्नि भी घर से फरार है।’’ सूचनाकर्ता की सूचना पर से थाना जोबट पर मर्ग क्र 33/2025 पंजिबद्ध किया जाकर जांच मे लिया गया। दौराने जांच पाया गया कि मृतक की मृत्यु गला दबने से दम घुटने से होना पाई गई है। जिससे स्पष्ट हो गया कि मृतक की हत्या कि गई है मर्ग जांच पर से उक्त मामला हत्या का होना पाया जाने से थाना जोबट पर अपराध क्र 135/2025 धारा 103 भा. न्या. सं. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना मृतक की पत्नि की तलाश कर पुछताछ करते मृतक की पत्नि आरोपीया ललीता पति स्वं. रायसिंह डावर निवासी गाता फलिया, ग्राम बड़ागुड़ा ने ही अपने पति रायसिंह की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करना बताया गया। जिससे आरोपीया ललीता को गिरफ्तार किया गया व घटना मे प्रयुक्त लुगड़ा (महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला कपड़ा) जप्त किया गया है। आरोपीया से पुछताछ पर आरोपीया द्वारा बताया गया कि मृतक पति के साथ उसका लड़ाई-झगड़ा चलता रहता था जिससे तंग आकर उसने अपने ही दुपट्टे से अपने पति रायसिंह का गला घोटकर हत्या कर दी है।
गिरफ्तार आरोपीया:- ललीता पति स्वं. रायसिंह डावर जाति भीलाला, उम्र 34 वर्ष, निवासी गाता फलिया, ग्राम बड़ागुड़ा, थाना जोबट
मृतक:- रायसिंह पिता वेरसिंह डावर जाति भीलाला, उम्र 48 वर्ष, निवासी गाता फलिया, ग्राम बड़ागुड़ा, थाना जोबट
इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उक्त आरोपीयों को पकड़ने में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले, सउनि फुलसिंह अजनार, सउनि अजय यादव, म प्रआर 311 अनिता , म प्रआर 03 सपना, प्रआर 341 दशरथ, आरक्षक 74 गजेन्द्र, आरक्षक 453 मनिष का महत्वपुर्ण योगदान रहा।