कोटा / नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हाडोती के वरिष्ठ समाजसेवी आबिद खान कोटा जिला अध्यक्ष सर ब्राह्मण सनातन लक्ष्य के जिला अध्यक्ष नितिन गौतम अटरू शहर अध्यक्ष दिनेश मेघवाल के नेतृत्व में कोटा में आज भिन्न जगह पर पक्षी जीवों के लिए परिंडे लगाए गए कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया है राजस्थान के वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान आए दिन सेवा भाव सामाजिक कार्य करता है आज 30 परिंदे कोटा शहर के भिन्न-भिन्न इलाकों में लगाए गए हैं 45 से 50 डिग्री के गर्मी के प्रकोप को देखते हुए नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के सभी पदाधिकारी ने मिलकर एरोड्रम. छावनी चौराहा. गुमानपुरा. सीआईडी सर्कल. दादाबाड़ी चौराहा. विज्ञान नगर चौराहे पर पक्षियों को पानी पीने के लिए परिंडे लगाए गए अटरू शहर अध्यक्ष दिनेश मेघवाल ने बोला है इंसान अपनी मांग के पी सकता है और चलकर कहीं भी पानी की व्यवस्था कर सकता है लेकिन पक्षी और वन्य जीव पानी की खोज नहीं कर पाते हैं ऐसी भीषण गर्मी में उनको पानी देना एक परोपकारी और एक समाज को अच्छा संदेश देना है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने बोला है वन्य जीव की रक्षा करना हमारा फर्ज है पालतू जानवर कोई भी पक्षी हो उसको पानी पिलाया जाए और उसकी सेवा भाव से काम किया जाए यही मनुष्य का सबसे बड़ा लक्ष्य है कार्यक्रम के अंदर वरिष्ठ समाजसेवी आबिद खान जिला अध्यक्ष नितिन गौतम शहर अटरू अध्यक्ष दिनेश मेघवाल जिला मंत्री शिवहड़ा नासिर खान इकबाल खान मुकेश सिसोदिया शंकर सिंह जादौन अर्जुन मेघवाल व फरीद खान उपस्थित थे