संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी जनभागीदारी से जल संरक्षण एवं जल संवर्धन का उद्देश्य लेकर प्रारंभ किये गये जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मंगलवार को पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने जनपद पंचायत पानसेमल के अंतर्गत ग्राम पंचायत वागरा के ग्राम खडीखम में तालाब गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि यह अभियान जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। इससे न केवल जल स्रोतों का पुनर्भरण होगा, बल्कि कृषि, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास को भी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उत्तम चौहान, जनपद सदस्य नेवरसिग सिंगोरिया, संदीप पटेल, राकेश दावरे, बिसु आर्य, नरेंद्र राजपूत, प्रभु वास्कले सहित कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी पारस परमार एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण व ग्रामीणजन उपस्थित थे।