![]() |
अधिकारियों को दिये गये त्वरित निराकरण करने के निर्देश |
इक़बाल खत्री
खरगोन। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 15 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार आगास्या ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 62 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
जनसुनवाई में झिरन्या तहसील के ग्राम शिवना के कनारसिंह जिरभान प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आये थे। कनारसिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत के सचिव से आवास योजना में नाम जोड़ने एवं टूटी फूटी झोपड़ी की फोटो लेने का कहा जाता है तो वह 01 हजार रुपये की मांग करता है। रुपये नहीं देने पर गाली गलोच कर पंचायत में नहीं आने को कहता है। पूरे ग्राम वासी पंचायत सचिव के खिलाफ है। उनके द्वारा सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस प्रकरण में झिरन्या जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में कसरावद तहसील के ग्राम नावड़ातोड़ी की रामकुंवर बाई संबल योजना की अनुग्रह सहायता दिलाने की मांग लेकर आयी थी। रामकुंवर बाई का कहना था कि उसके पति घीसालाल केवट की 29 जून 2022 को लकवा से मृत्यु हो गई है। उनके द्वारा संबल योजना के अंतर्गत 02 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता के लिए जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में आवेदन किया गया है। लेकिन उसे अब तक 02 लाख रुपये की राशि नहीं मिली है। बड़वाह जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में महेश्वर के मूल निवासी और वर्तमान में खरगोन जैतापुर निवासी 75 वर्षीय शंकर पिता माधव राव शिकायत लेकर आए थे कि महेश्वर तहसील के ग्राम चोली में स्थित खसरा नंबर 75 (एस) रकबा 1.3430 हेक्टेयर भू-राजस्व रुपये 607 के मध्यप्रदेश कम्प्यूटरीकृत भू-अभिलेख में सहखातेदार के रूप में गलत नाम अशोक राव दर्ज है। शंकर राव का कहना है कि उसके आधार कार्ड, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र, पेन कार्ड, परिवार परिचय पत्र, राशन कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज 8वीं अंकसूची आदि में उसका सही नाम शंकर राव दर्ज है। अतः मध्यप्रदेश कम्प्यूटरीकृत भू-अभिलेख में वर्तमान में दर्ज गलत नाम अशोक राव के स्थान पर सही नाम शंकर राव दर्ज करवाया जाए। इस प्रकरण में महेश्वर एसडीएम को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी प्रकार गोगांवा जनपद की ग्राम पंचायत कुण्डिया निवासी बसुबाई यादव शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की मांग लेकर आयी थी। महेश्वर तहसील के देवपिपल्या के शांतिलाला पिता राजाराम खेत का रास्ता रोकने व खेत पड़ोसी द्वारा नहर की पाईपलाइन से पानी नहीं निकालने की मांग लेकर आये थे।