डही तहसील के कातरखेडा लुट को अन्जाम देने वाले पुलीस की गीरफत मे
धार ब्यरचीफ कबाल खत्री
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 28.03.2025 को फरियादी बाकसिंह पिता सिलदार खरते जाति भिलाला निवासी ग्राम कातरखेडा ने सुचना किया की दिनांक 27-28.03.2025 की दरमियानी रात करीबन 01.00 बजे अज्ञात हथियारबंद बदमाशो ने उन्हें हथियार की नोक पर बंधक बनाया ओर घर की अलमारी का ताला तोडकर उसमें रखे 4 किलो 500 ग्राम लगभग चाँदी के गहने व 50 हजार रुपये नगदी लुटकर ले गये ओर फरियादी बाकसिंह ओर उसके परिवार को घर के अंदर बंद करके फरार हो गये फिर फरियादी ने घर की खिडकी से बाहर निकलकर आसपास के लोगो को बुलाया और पुरी घटना बताई। फरियादी बाकसिंह की रिपोर्ट पर से थाना डही पर अज्ञात 10-15 आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 42/2025 धारा- 10(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय कार्यवाही - पुलिस उप-महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज
कुमार सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना डही के ग्राम कातरखेडा में सायबर सेल व क्राईम ब्रांच की टीम के साथ घटनाथल का निरीक्षण किया ओर डकैती की घटना में फरियादी बाकसिंह खरते से संवेदना व्यक्त करते हुए अज्ञात् बदमाशो द्वारा की गई डकैती जैसी घटना को एक चुनौती के रुप में स्वीकार किया ओर फरियादी को आश्वासन देते हुए सायबर सेल व पुलिस की एक टीम का गठन कर अज्ञात् आरोपीयो की पतारसी हेतु निर्देशित किया जाकर आवश्यक मार्गदर्शन दिया ओर अपराधी तत्वो को चेतावनी दी की इस तरह की घटना करने वालो को धार पुलिस के द्वारा बख्शा नही जाएगा, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही की जावेगी। विवेचना के दौरान श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री गीतेश कुमार गर्ग के कुशल नेतृत्व में एसडीओ (पी) महोदय कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में सायबर सेल धार व पुलिस थाना डही की टीम द्वारा घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर दिनांक 02.04.2025 को संदेही/आरोपी जुगन पिता भुवानसिंह भील निवासी ग्राम बेडवी थाना टाण्डा को नंदिया के पार ढाबा, टाण्डा से गिरफ्तार किया व घटना के संबंध में पुछताछ करते बताया की दिनांक 27-28.03.2025 को उसने साथी भडकसिंह, कालिया, भिकिया, झिनिया, कालिया, संतोष, सुमल, रमेश, सोहन, मेहरसिंह निवासीयान बोरडाबरा व सरदार निवासी पिपल्दा के साथ मिलकर सोहन की दुकान ग्राम बोरडाबरा में कातरखेडा में डाका डालने की योजना बनाई ओर भिकीया ओर रमेश ने पहले ग्राम कातरखेडा में जाकर रैकी की फिर रात में 09-10 बजे सरदार की तुफान गाडी में बैठकर बंदुक व फालियेका छल्ला सभी जेवरात वजन करीब साढे चार किलो कुल कीमती करीब 04 लाख 50 हजार रूपये व नगदी 50 हजार रूपये नगदी
सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही में सायबर सेल धार प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल, सउनि रामसिंह, आरक्षक प्रशांत व थाना प्रभारी टाण्डा निरी. संजय रावत, थाना प्रभारी बाग निरी. कैलाश चौहान, थाना प्रभारी कुक्षी निरी. राजेश यादव, थाना प्रभारी गंधवानी कार्य.निरी. अनिल जाधव, थाना प्रभारी डही उनि दिलीप कुमार तडेवला, सउनि जितेन्द्र नरवरिया, सउनि रामसिंह सोलंकी, प्रआर. 245 नरपतसिंह औहरीया, प्रआर. 822 राकेश डावर, प्र.आर.623 राकेश रावत, प्र.आर.549 मुकामसिंह, आर. 479 लक्ष्मण जमरा, आर. 552 संजय, आर. 152 भुवानसिंह, आर. 407 संदीप, आर. 1066 अनिल का विशेष योगदान रह । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा सायबर धार की टीम को 10 हजार रूपये एवं थाना डही की टीम को 10 हजार रुपये नगद राशि पुरस्कार देने की घोषणा की है।