धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुक्षी - भारतीय जनता पार्टी नगरमंडल द्वारा अपना 46 वां स्थापना दिवस घर घर भाजपा पताकाएं लगाकर मनाया गया नगर के मध्य जवाहर चौक में भाजपा नगरमंडल द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अजजा मोर्चा प्रशिक्षण प्रभारी विरेन्द्रसिंह बघेल ने भाजपा संस्थापक सदस्य डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी पं.दीनदयाल उपाध्याय और मां भारती के चित्रपट पर तिलक पूजन कर ध्वजारोहण कर किया गया तथा सीतलामाता बस्ती में घर घर भाजपा पताकाएं लगाई गई और कार्यकर्ताओ को बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है हमारी पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है आज मोदी सरकार के किये कार्यों की तारीफ विश्व जगत मे हो रही इस अवसर जिलामंत्री ओपी पाटीदार महेंद्र सेप्टा पुनम कसेरा जयदीप गुंजाल, देवाराम मुकाती, दिलीप सोलंकी राधेश्याम हम्मड तन्मय, रेखा जैन, कविता भावसार, माधुरी मेहता आदि कार्यकर्ता मौजूद थे