इक़बाल खत्री
शहर के एसडीएम कार्यालय परिसर स्थित भवन में 17 अप्रैल को सांसद गजेंद्र सिंह पटेल एवं विधायक बालकृष्ण पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, विदेश मंत्रालय संयुक्त सचिव एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी केजे श्रीनिवासन, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चौरासिया, वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर खण्डवा आसिम खान, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, एसडीएम बीएस कलेश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में देश के 448वें नवीन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया।
सांसद श्री पटेल एवं विधायक श्री पाटीदार ने केंद्र का फीता काटकर एवं केंद्र पर पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर खरगोन पासपोर्ट केंद्र द्वारा खरगोन निवासी सतीश चन्द्र अक्का राजू का प्रथम पासपोर्ट बनाया गया। अतिथियों द्वारा केन्द्र पर बना प्रथम पासपोर्ट सतीश चन्द्र को प्रदान किया गया।
सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि खरगोन में पासपोर्ट सेवा केंद्र का खुलना इस जिले के लिए एक बड़ी सौगात और उपलब्धि है। जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत होने से विदेश जाने के इच्छुक नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने में समय और धन दोनों की बचत होगी। पासपोर्ट बनाने के लिए खरगोन जिले के नागरिकों को अब इंदौर, भोपाल, खंडवा जैसे केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा। खरगोन में पासपोर्ट केंद्र बन जाने से इस जिले के व्यापारियों, छात्र-छात्राओं एवं पर्यटकों को लाभ होगा। इससे जिले के विकास को गति मिलेगी और व्यापार, व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा।
विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सांसद श्री पटेल के प्रयासों से केंन्द्र सरकार द्वारा खरगोन जिले को एक नई सौगात दी गई है। यह सौगात खरगोन जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस केंद्र के बनने से खरगोन जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी।
कार्यक्रम को विदेश मंत्रालय संयुक्त सचिव एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी श्री निवासन, पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर क्षेत्र श्रीमति प्रीति अग्रवाल, नपाध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चौरसिया एवं वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर खण्डवा आसिम खान ने भी संबोधित किया।