मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लाड़ली बहना योजना की 23वीं किश्त बहनों के खाते में जमा कराई

Jansampark Khabar
0
खरगोन । जिले में 03 लाख 12 हजार 681 बहनों के खाते में जमा 
हुई 38 करोड़ 16 लाख 27 हजार 450 रुपए की राशि

इक़बाल खत्री 

         मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 16 अप्रैल को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में माह अप्रैल की राशि अंतरित की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में शामिल हुए। मंडला जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनाओं के खाते में 1552.38 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है। इसमें खरगोन जिले की 03 लाख 12 हजार 681 हितग्राही महिलाओं के खाते में 38 करोड़ 16 लाख 27 हजार 450 रुपए की राशि जमा हुई है। मंडला जिले के टिकरवारा में आयोजित इस कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन में सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या, सहायक संचालक सुश्री मोनिका बघेल, उप संचालक सामाजिक न्याय धर्मेन्द्र गांगले एवं हितग्राही महिलाएं उपस्थित थीं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)