संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर थाना उदयगढ क्षैत्रान्तर्गत फरियादी जितेन्द्र पिता कन्हैयालाल 36 साल, निवासी ग्राम मुंदेडी मल्हारगढ जिला मंदसौर जो कि नीमच से अलीराजपुर चलने वाली सवारी बस पंचोली बस क्रमांक एमपी 12 जेडसी 7299 का बस कण्डक्टर है, ने दिनांक 12.04.2025 थाना उदयगढ में सूचना दि कि उनकी बस रोजाना की तरह नीमच से अलीराजपुर की ओर आ रही थी, कि दिनांक 12.04.25 की शाम करीबन 08.30 बजे ग्राम खुशाल बयडी व भाण्डाखापर के मध्य बीच रोड पर प्रदीप बस के क्लीनर बबलु पिता सामला खराडी, निवासी खुशालबयडी व उसके दो अन्य साथीयों ने पंचोली बस के आगे खडे होकर बस को रूकवाया और हाथ मे लिये पत्थर बस पर मारे व बस कण्डक्टर फरियादी को डराकर अवैधरूप से पैसे मांगने लगे ओर बोले की तुम इस रोड पर गाडी चलाओगे तो हमे पैसे देने पडेगे, नही तो बस को इस रोड पर चलाने नहीं देंगे। यह रोड हमारे इलाके से निकलता है। हम यहां के दादा है, और फरियादी को गालीगलौच करने लगे। पैसे देनें व गाली देनें से मना करने पर बस पर और अधिक पत्थर मारने लगे, जिससे फरियादी व वाहन चालक को पत्थरों से चोंट आई व बस मे बैठी सवारी, जिसमे महिला व बच्चें भी थे, जिनमे भय का माहौल होकर काफी दशहत मे आ गये।
बडी मुश्कील से वाहन चालक द्वारा जैसे-तैसे वाहन को आगे बढाया, उसके उपरांत भी आरोपीगणों के द्वारा बस पर पत्थरबाजी की गई। फरियादी की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उदयगढ निरीक्षक ब्रजभूषण हीरवे व उनकी टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर 2, घण्टें के अंदर 2, आरोपीयों को धरदबोचा, जिसमें आरोपी प्रभु एवं 1, बाल अपचारी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि दहशहत फैलाकर वसूली करनें वाले शेष आरोपियों की धरपकड हेतु उदयगढ पुलिस द्वारा लगातार दबीशे दि जा रही है, बहुत जल्द शेष आरोपियों को गिरफतार कर लिया जायेगा।