10 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 


            खरगोन। बैंक, विद्युत एवं नगर परिषद के अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सबंध में की चर्चा ।

        म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 मई 2025 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में 16 अप्रैल 2025 को ए.डी.आर. सेंटर जिला न्यायालय परिसर मण्डलेश्वर में बैंक, विद्युत एवं नगर परिषद के अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सबंध मे चर्चा की गई।


      सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर सुश्री प्रीति जैन ने विद्युत, बैंक एवं नगर पालिका के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में जारी छूट का प्रचार-प्रसार आमजन में करने की बात कही गयी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया गया।

 जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निराकरण करने एवं समय सीमा में पक्षकारों को नोटिस तामिली कर उनके प्रकरणों में मिलने वाली छूटों की जानकारी पक्षकारों को अवगत कराने की बात कही। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवजी आर्य, नोडल अधिकारी, सहायक यंत्री विद्युत विभाग, एससी वास्कले, नगर परिषद मण्डलेश्वर संजय कलोसिया, यूनियन बैंक के अधिकारी सावंत पटेल, एसबीआई बैंक के अधिकारी सोनियत तिर्की, बैंक आफ इंडिया, कमलेश नरगाव, म.प्र. झाबुआ ग्रामीण बैंक के अधिकारी लखन मुकाती एवं गणेश बिढारे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)