समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 09 अप्रैल

Jansampark Khabar
0

 




इक़बाल खत्री 

जिले के 5590 किसानों का हो चुका है पंजीयन

177 किसानों से 10 हजार क्विंटल गेहूं की हुई खरीदी


        खरगोन। प्रदेश शासन द्वारा किसानों के हित में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 09 अप्रैल निर्धारित की गई है। जिले के किसान समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं विक्रय करने के लिए 09 अप्रैल तक अपना पंजीयन करा सकते है।


            जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस जमरे ने इस संबंध में बताया कि खरगोन जिले में 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए अब तक खरगोन जिले के 5590 किसानों ने अपना पंजीयन करा लिया है। किसान 09 अप्रैल तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। चालू वर्ष 2025 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए खरगोन जिले में कुल 25 केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 15 केन्द्र गोदाम स्तर पर, 06 केन्द्र मंडी स्तर पर एवं 04 केन्द्र संस्था स्तर पर बनाये गये हैं। खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, पंखे, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। 15 मार्च से इन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। अब तक समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए 338 किसानों द्वारा स्लाट बुक कराया गया है और 177 किसानों से 10 हजार क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। 


चालू सीजन में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 5 मई तक की जायेगी। किसानों को गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये के अलावा 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस भी दिया जा रहा। इस प्रकार किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जा रही है। पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करना होगा। जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे 09 अप्रैल 2025 तक पंजीयन करवा सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)