इक़बाल खत्री
दिनांक 08.04.25 से 10.04.25 तक 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।
प्रशिक्षण मे जिले के समस्त थानों से लगभग 40 विवेचनाकर्ता अधिकारी रहे उपस्थित।
पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन मे आयोजित किया गया था प्रशिक्षण कार्यक्रम।
खरगोन। दिनांक 01.07.2024 को सम्पूर्ण भारत मे नवीन कानून लागू होने के पश्चयात उसके सफल क्रियान्वयन हेतु लगातार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशालाये आयोजित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है । इसी क्रम मे पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों मे नवीन कानून के क्रियान्वयन के संबंध मे विवेचनाकर्ता अधिकारीयो को प्रशिक्षित करने हेतु पत्राचार किया गया था ।
प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे जिला खरगोन मे भी पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रुहल के मार्गदर्शन मे पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन मे दिनांक 08.04.25 से 10.04.25 तक 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे जिले के समस्त थानों से मौजूद लगभग 40 विवेचनाकर्ता अधिकारीयो को आपराधिक प्रकरणों की जांच में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करने और जांचकर्ता अधिकारी को सावधानीपूर्वक जांच करने के विषयों पर प्रशिक्षित किया गया । इसमें नए कानून की कठिनाईयों और नये बिन्दुओं को समझते जांच करने, इलेक्ट्रानिक माध्यम से पीड़ित और आरोपियों के बयान दर्ज करने का तरीका बताया गया । साथ ही डिजीटल और फारेंसिक साक्ष्यों को कैसे घटनास्थल से एकत्रित किया जाए, प्रारंभिक जांच मे एफएसएल की भूमिका और इसमें क्या-क्या सावधानी रखने व प्रकरण को केस मजबूत करने के बारे मे बताया गया । 03 दिवसीय का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 08.04.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन में प्रारंभ हुआ तथा दिनांक 10.04.2025 को इसका समापन हुआ ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रुहल, वैज्ञानिक अधिकारी सुनील मकवाना, तथा जिला अभियोजन अधिकारी महेन्द्र भानुप्रिय, सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती सरिता चौहान, सहायक अभियोजन अधिकारी सीमी रत्नम, सहायक अभियोजन अधिकारी हरेसिंह पांडर, सीसीटीएनएस शाखा से प्र.आर. राहुल बड़ोले द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।